नाबालिग बच्चों से काम कराने का सिलसिला वेरोकटोक जारी

निंदूरा!

नाबालिग बच्चों से कार्य कराने पर पूर्णतया पाबंदी लगाने के बाद भी इस पर रोक नहीं लग पा रही है। बीते दिनों एक फैक्ट्री में नाबालिग किशोर से काम कराने का मामला सामने आया था। जिसमें फैक्ट्री में काम कर रहे नाबालिग किशोर के साथी युवक ने अवमाननीय कृत किया था।जिसके बाद भी नाबालिग बच्चों से काम कराने का सिलसिला थम नहीं रहा है। अब मनरेगा में नाबालिग बच्चों से कराने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के बाद भी जिम्मेदार विभाग कार्रवाई करने के बजाय मामले में पर्दा डालने पर लगे हुए हैं। विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कतुरीखुर्द  में रजबहा से भोलानाथ के खेत तक कुलाबे की सफाई ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार योजना के तहत कराया जा रहा है। करीब 55 हजार रुपए के खर्च से यह कार्य कराया जा रहा है। हाल यह है कि पूरा कार्य गांव के जाब कार्ड धारकों से न कराकर इधर उधर के नाबालिक बच्चों से कराया जा रहा है। इस कार्य में एक दो नहीं बल्कि तीन-तीन नाबालिग बच्चे काम कर रहे हैं।जिसमें एक बच्चा हाईस्कूल का छात्र भी था। इस संबंध में जब ग्राम पंचायत अधिकारी सौरभ यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि काम करने वाले सभी का जाबकार्ड बना है।
शिकायत के बाद भी नहीं पहुंची श्रम विभाग की टीम
मनरेगा में काम कर रहे नाबालिग बच्चों की ग्रामीणों द्वारा शिकायत श्रम परिवर्तन विभाग अधिकारियों के साथ ब्लाक अधिकारियों से की गई। लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर जांच करने नहीं पहुंचा।इस संबंध में श्रम प्रवर्तन अधिकारी यशवीर सिंह ने बताया कि बीडीओ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि काम कर रहे सभी बच्चे बालिग है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *