केन्द्रीय विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक संपन्न, जिलाधिकारी ने दिये आवश्यक दिशा निर्देश
बाराबंकी ।
बुधवार को जिलाधिकारी डा0आदर्श सिंह की अध्यक्षता में केन्द्रीय विद्यालय में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक आहूत की गयी। विद्यालय प्रबंध समिति बैठक के दौरान विद्यालय की बाउण्ड्री के निर्माण हेतु चर्चा की गयी। बैठक के उपरान्त जिलाधिकारी ने विद्यालय का निरीक्षण किया। विद्यालय के निरीक्षण के साथ ही विद्यालय की बाउण्ड्री के बनने के लिए आवश्यक निर्देश दिया। बैठक के दौरान विद्यार्थियों के आॅनलाइन संचालित की जा रही क्लास के बारे में जानकारी ली। प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया कि आॅनलाइन क्लास सुचारू रूप से संचालित की जा रही है। बैठक के दौरान बताया गया कि विद्यालय के लिए फर्नीचर का क्रय कर लिया गया है। बैठक के दौरान उपजिलाधिकारी नवाबगंज पंकज सिंह, प्रधानाचार्य केन्द्रीय विद्यालय सहित समिति के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।