दुकानें शिफ्ट नहीं हुई तो लाइसेंस होगा निरस्त
चमोली। नगर पालिका द्वारा मीट मार्केट को शिफ्ट करने के लिए शुक्रवार को व्यापारियों को अंतिम नोटिस थमा दिया गया है। नगर पालिका प्रशासन ने कहा कि यदि जल्द व्यापारी नव निर्मित दुकानों में शिफ्ट नहीं हुए तो लाइसेंस निरस्तीकरण सहित अन्य कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। नगर में जगह-जगह मांस की दुकानें संचालित हो रही हैं। जिसके लिए विश्व हिंदू परिषद मुखर होकर कार्रवाई की मांग कर रहा है। वहीं नगर पालिका ने मांस की सभी दुकानें एक जगह संचालित हो, इसके लिए पेट्रोल पंप में दुकानों का निर्माण किया है। लेकिन एक साल से लगातार नपा दुकानदारों को नवनिर्मित दुकानों में शिफ्ट होने के आदेश जारी करता रहा है। बावजूद दुकानें शिफ्ट नहीं हो पाई। ऐसे में शुक्रवार को अधिशासी अधिकारी गुरुदीप आर्य ने कहा कि नव निर्मित दुकानों में बिजली, पानी सहित सभी सुविधाएं तैयार कर दी गई हैं। व्यापारियों को शिफ्ट होने के लिए अंतिम नोटिस दिया गया है। जिसकी सूचना प्रशासन को भी दे दी गई है।