पर्यटकों ने उठाया राफ्टिंग के रोमांच का लुत्फ
ऋषिकेश। मैदानी इलाकों में गर्मी का असर दिखने के बाद बड़ी संख्या में सैलानी रिवर राफ्टिंग के लिए तीर्थनगरी ऋषिकेश का रुख करने लगे हैं। रविवार को शिवपुरी से मुनिकीरेती तक गंगा घाटी में एक के पीछे एक रंग-बिरंगी राफ्टें तैरती नजर आयी। राफ्ट बुकिंग के लिए आफिस के आगे भी पर्यटकों की भीड़ रही। कारोबार में तेजी आने से राफ्ट संचालकों के चेहरे खिल उठे हैं।
पिछले दो महीने से मंदी झेल रहे राफ्टिंग के कारोबार में मार्च के पहले वीकेंड में तेजी रही। शनिवार के बाद मुनिकीरेती खारास्रोत में राफ्ट बुकिंग प्वाइंट पर पर्यटकों की भीड़ दूसरे दिन रविवार को भी भीड़ रही। दिल्ली, नोएडा, एनसीआर, गुजरात और यूपी से राफ्टिंग के रोमांच के लिए पर्यटकों की ऋषिकेश में आमद बढ़ी है।
राफ्टिंग एसोसिएशन के महामंत्री हुकुम सिंह भंडारी ने बताया कि हर साल मार्च के अंतिम सप्ताह से सैलानियों की भीड़ उमड़ती है, लेकिन इस बार मार्च के पहले वीकेंड में ही राफ्टिंग के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच गए हैं। खास बात यह कि पर्यटकों में ज्यादातर युवा है। दो दिन में 5 हजार से अधिक पर्यटकों ने राफ्टिंग के रोमांच का लुत्फ उठाया है। आने वाले दिनों में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ेगी कारोबार में तेजी आएगी।