चमोली के चार पुलिस अफसर सम्मानित
चमोली
आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर चमोली पुलिस के 4 पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को अति उत्कृष्ट सेवा पदक व उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किए गए हैं। अति उत्कृष्ट सेवा पदक कर्ण प्रयाग कोतवाली के इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह रावत, उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए एस ओ जी चमोली जिला उप निरीक्षक नवनीत भंडारी, बदरीनाथ कोतवाली के सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार तथा गोपेश्वर थाने के हेड कांस्टेबल नरेश कुमार को सम्मानित किया गया है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा सम्मानित हुए पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों को को पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने बधाई दी। कहा भविष्य में भी इसी प्रकार से मेहनत व लगन से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें ।