अतिक्रमण के नाम पर लघु व्यापारियों का उत्पीड़न बंद हो
हरिद्वार
लघु व्यापार एसोसिएशन से जुड़े संगठनों के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता संजय चोपड़ा और संचालन जिला अध्यक्ष राजकुमार एंथनी ने किया। बैठक के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से मांग की धर्मनगरी हरिद्वार में कांवड़ मेले को दृष्टिगत रखते लघु व्यापारियों को समस्त पार्किंगों के नजदीक वेंडिंग जोन के रूप में स्वरोजगार करने की अनुमति दिए जाने की मांग को प्रमुखता से दोहराया। लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा जिला प्रशासन, नगर निगम प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के नाम पर लघु व्यापारियों को उनके कारोबारी स्थान से वंचित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। बैठक में सम्मिलित हुए लघु व्यापारियों में कपिल सिंह,नीतीश अग्रवाल, मोहनलाल, सतपाल सिंह,वीरेंद्र कुमार, चंदन सिंह, मनीष, विजय कुमार, रमेश,सोनू ,चंदन सिंह रावत, जय सिंह बिष्ट,आशीष कुमार,श्याम कुमार,बलवीर गुप्ता, सुमन गुप्ता, आशा देवी,मंजू पाल ,सुनीता चौहान, पुष्पा ,सीमा,कामिनी मिश्रा आदि शामिल रहे।