छात्र-छात्राओं ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

 

विकासनगर। श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। अभियान के दौरान एक जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले छात्र-छात्राओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए आवेदन पत्र भरवाए गए। मंगलवार को शुरू किए गए मतदाता जागरूकता अभियान की जानकारी देते हुए एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुमेर चंद ने कहा कि मतदान करना प्रत्येक वयस्क नागरिक का नैतिक दायित्व है। जागरूक जनता के मतदान से ही देश का भविष्य निर्धारित होता है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनता के मतदान से ही लोकप्रिय सरकारों का गठन होता है। जनता की चुनी हुई सरकारें ही उनके भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए योजनाएं और कानून बनाती हैं। कहा कि मतदाता बनने के साथ ही जागरूक मतदाता होना भी जरूरी है। किसी भी प्रत्याशी को जाति, धर्म के आधार पर वोट नहीं देना चाहिए, बल्कि प्रत्याशी काबिलियत के आधार पर ही मतदान किया जाना चाहिए। इससे स्वच्छ छवि और विकास की सोच रखने वाले जन प्रतिनिधियों का चुनाव हो सके। राजस्व उपनिरीक्षक चतर सिंह ने छात्र-छात्राओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया से संबंधित जानकारी दी। साथ ही बताया कि दूसरे चरण में एक अक्तूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा। इस दौरान प्रभारी प्राचार्य डॉ. नरेश चौहान, डॉ. जयश्री थपलियाल, डॉ. पूजा रावत, डॉ. जितेंद्र दिवाकर, डॉ. आराधना भंडारी, डॉ. स्वाति शर्मा, डॉ. पवन भट्ट आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *