काठगोदाम-हैड़ाखान सड़क की मरम्मत आज से होगी
हल्द्वानी
लोनिवि आज से काठगोदाम-हैड़ाखान मार्ग की मरम्मत का काम शुरू करेगा। विभाग का कहना है कि मरम्मत कार्य के दौरान भी यातायात सुचारू रहेगा। लोगों से सावधानी पूर्वक आवाजाही करने की अपील की है।लोनिवि प्रांतीय खंड नैनीताल के ईई मनोज पांडे ने बताया कि बीते साल भूस्खलन के चलते किमी तीन हिस्से में सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसके सुधार/समतलीकरण का काम किया जाना है। काठगोदाम-हैड़ाखान मार्ग बीते साल 14 नवंबर को भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हुआ था।