भारत रत्न पं. गोविंद बल्लभ पंत की पुण्यतिथि मनाई
रुद्रपुर। भारत के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 62वीं पुण्यतिथि पर भाजपाइयों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सितारगंज रोड पर मंगलवार को एडवोकेट हरीश चंद्र जोशी के कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। एडवोकेट हरीश जोशी ने कहा कि उत्तराखंड के विकास में पंत का योगदान भुलाया नहीं जा सकता है। उनके द्वारा कई जनकल्याणकारी निर्णय लिए गए। इस दौरान मंडी अध्यक्ष नंदन सिंह खड़ायत, रामेश जोशी रामू, बीएस मेहता, दिनेश पांडेय, नीरज खन्ना, विनोद राणा, प्रियांश जोशी, अमित सक्सेना, अजय, विशाल गोयल, हरगोविंद कन्याल, मुकेश गुप्ता, हरीश शर्मा, नीरज वर्मा, किशन सिंह, भुवन उप्रेती, प्रेम प्रकाश जोशी, दिनेश कश्यप, डा. एचडी वर्मा, पंकज भट्ट, गोपाल बोरा, प्रकाश तिवारी आदि रहे।