बुजुर्ग महिलाओं को किया सम्मानित
रुद्रपुर। अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा के बैनर तले मंगलवार को बुजुर्ग महिलाओं को सम्मानित कर होली का पर्व मनाया गया। इस दौरान होली मिलन समारोह में पहुंचे समिति के प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा को स्थानीय इकाई नगर अध्यक्ष राजेश पाठक व अधिवक्ता अनिल मिश्रा ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। महिलाओं ने कुमाउनी गीतों पर शानदार नृत्य पेश किया। विशाल शर्मा ने कहा कि आज हर क्षेत्र में महिलाएं अपना योगदान दे रहीं है। इस मौके पर एमडी खुल्बे, जगमोहन पंत, नित्यानंद मिश्रा, सुधाकर दुबे, डॉ. रंजना दूबे, मधुसूदन चक्रवर्ती समेत तमाम संगठन के लोग मौजूद रहे।