छात्र-छात्राओं को सीपीआरसी के बारे में दी जानकारी
श्रीनगर गढ़वाल। सेंट थेरेसा कान्वेंट स्कूल श्रीनगर में मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के एनेस्थिसिया विभाग की टीम ने विभागाध्यक्ष डा. अजय विक्रम सिंह के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं को सीपीआरसी(आपातकालीन जीवन रक्षक टेक्निक) की जानकारी दी। इस मौके पर टीम ने बताया कि किसी व्यक्ति की सांस या दिल की धड़कन रूकने पर उसकी जान बचाई जा सकती है। इस मौके पर उन्होंने आपातकाल जैसे सड़क दुर्घटना आदि मौकों पर सीपीआर तकनीक के प्रयोग करने के साथ लोगों की मदद करने हेतु आगे आने की अपील की। मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य सिस्टर शोभिता, मैनेजर जोंस वर्गिस, भरत सिंह बिष्ट, नीलेश थपलियाल, बुद्धि प्रसाद बडोनी, कुंवर पुंडीर, ज्योति जुगराण, शीला रावतव, नरेश डोभाल, मीनाक्षी खंडूड़ी, रेनू बहुगुणा आदि मौजूद रहे। संचालन भाविका गोयल व अरिबा अंसारी ने किया।