अपराधी को धर्म के चश्मे से न देखे:मंगलोरी
रुड़की। ऑल इंडिया सूफी संत परिषद के राष्ट्रीय महासचिव व शायर अफजल मंगलोरी ने आरोपी अतीक की हत्या पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह बड़े दुःख की बात है कि कुछ अज्ञानी किस्म के मुसलमान अतीक और उसके पुत्र की मौत पर चर्चा में लगे हैं। मगर दुनिया ए इस्लाम के मशहूर आलिम ए दीन और ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के सदर मौलाना राबे हसन नदवी की वफात पर कोई गम या दु:ख का इजहार नहीं कर रहा। कहा कि अफसोस की बात है कि बहुत से मुस्लिम लोग मरहूम नदवी का नाम और इतिहास तक नहीं जानते हैं। उन्होंने कहा कि अतीक एक अपराध की दुनिया का आदमी था। उसने न केवल उमेश पाल की हत्या कराई, बल्कि बीस से अधिक मुसलमान भी अपनी गिरोहबंदी से मरवाये। मंगलोरी ने कहा कि यूपी में अपराधियों के खात्मे से हिन्दू और मुसलमान खुश हैं। किसी भी अपराधी को धर्म के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए।