त्योहारों में मंदिर-मस्जिद में लाउडस्पीकर बजाने पर रोक
काशीपुर। आगामी नवरात्र एवं ईद को लेकर एसडीएम ने अमन कमेटी की बैठक बुलाई। बैठक में मौजूद लोगों को मस्जिद व मंदिरों पर बजने वाले लाउडस्पीकरों को हाईकोर्ट के आदेश के तहत पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की बात कही। बैठक में मुस्लिम समाज के लोगों ने रमजान में लाउडस्पीकरों के लिये लिखित अनुमति देने का आग्रह भी किया, लेकिन प्रशासन ने इसे ठुकरा दिया। बुधवार को एसडीएम राकेश तिवारी के कार्यालय में सीओ वंदना वर्मा व प्रदूषण बोर्ड से नरेश गोस्वामी ने अमन कमेटी की संयुक्त बैठक ली। बैठक में मौजूद मुस्लिम समाज के असलम ने कहा रमजान का पावन माह शुरू होने वाला है। उन्होंने प्रशासन से पूर्व में एक माह के लिये लाउडस्पीकर चलाने की अनुमति की मांग की है। उन्होंने कहा कुछ लोग मस्जिदों व अपने घरों से दूर होते हैं। ऐसे में उन्हें नमाज में दिक्कतें आती हैं। उधर, विहिप नेता यशपाल राजहंस ने इसका विरोध करते हुए कहा जो कानून बने हैं उनका पालन सभी को करना चाहिये। क्योंकि अगर मस्जिदों को अनुमति दी जाती है तो फिर मंदिरों व अन्य धार्मिक संस्थानों में भी लाउडस्पीकर शुरू हो जायेंगे। एसडीएम राकेश तिवारी ने बताया हाईकोर्ट का सख्त आदेश है कि स्थाई मंदिर, मस्जिद व अन्य धार्मिक संस्थानों पर लाउडस्पीकर नहीं बजाये जायेंगे। विशेष आयोजनों के लिये प्रशासन से कुछ दिन के लिये अनुमति दी जाती है। चूंकि मस्जिद स्थाई इमारत है, ऐसे में यहां पर अनुमति नहीं दी जा सकती। सीओ वंदना वर्मा ने कहा कानून के आदेशों का पालन करना हम सभी का पहला कर्तव्य है। इस मौके पर यशपाल राजहंस, वरूण वशिष्ठ, राजेश पाठक, असलम, इदरीश, अली हुसैन, जाबिर अली, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।