चाकू के साथ युवक गिरफ्तार
रुड़की। पुलिस ने अवैध चाकू के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी जहांगीर अली ने बताया कि शनिवार की रात को चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को रुड़की रोड मुंबई वाले मदरसे के पास नहर पटरी कलियर से संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पकड़ा है। युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से एक चाकू बरामद हुआ है। पूछताछ में युवक ने अपना नाम आजाद निवासी मौहल्ला किला मंगलौर बताया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ आर्म्स ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट पेश किया है। जहां से उसे जेल भेज दिया गया हैं।