ड्रेनेज सिस्टम परियोजना को लेकर कवायद शुरू
ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए ड्रेनेज सिस्टम परियोजना को लेकर कवायद शुरू हो गई है। बुधवार शाम नगर निगम के स्वर्ण जयंती सभागार में मेयर अनिता ममगाईं की अध्यक्षता में हुई बैठक में योजना से जुड़े विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में फीडबैक इंफ्रा लिमिटेड कंपनी के विशेषज्ञों ने प्रजेंटेशन दिया। कंपनी के विशेषज्ञ राकेश कुमार और विश्वेश्वर पारकर ने बताया कि शहर का ड्रेनेज सिस्टम सुधारने के लिए हाईटेक तकनीक से लैस योजना तैयार की गई है। बॉक्स आधारित पाइप से समस्या का निस्तारण संभव है। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता अनुभव नौटियाल ने सुझाव पर सहमति जताई। मेयर ने योजना की मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया। कहा कि सिंचाई विभाग को पहले निगम के तमाम वार्डों में पार्षदों को साथ लेकर जलभराव की स्थिति का फीडबैक लेना होगा। उसके बाद योजना को फाइनल टच दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश में पुरानी सीवर लाइनों की वजह से जलभराव की समस्या वर्षों पुरानी है। हर वर्ष होने वाली समस्या को देखते हुए निगम प्रशासन द्वारा प्रोजेक्ट तैयार किया गया था और अब जल्द ही योजना धरातल पर होगी। मौके पर सहायक अभियंता लोनिवि सतीश कुमार, एसएनए बीपी भट्ट, सहायक अभियंता दिनेश उनियाल, सहायक अभियंता सीवर विंग हरीश बंसल जल संस्थान, एई जल निगम रविन्द्र सिंह, अपर सहायक अभियंता एनएच छत्रपाल सिंह, पार्षद विजय बडोनी, रूपा देवी, भगवान सिंह पंवार, विकास तेवतिया, शिव कुमार गौतम, देवेंद्र प्रजापति, राजेश दिवाकर, शकुंतला शर्मा, उमा राणा, सुंदरी कंडवाल, अनीता प्रधान, गुरविंदर सिंह, विजयलक्ष्मी शर्मा, प्रमोद शर्मा, कमलेश जैन आदि मौजूद रहे।