मोबाइल लूट में दो आरोपी गिरफ्तार
ऋषिकेश। हरिपुरकला में पैदल जा रहे एक शख्स से मोबाइल छीनने में बाइक सवार दो युवकों को पुलिस ने दबोच लिया है। तलाशी में पुलिस ने आरोपियों से लूटा मोबाइल भी बरामद किया है। घटना में प्रयुक्त बाइक को सीज कर दिया है। रायवाला पुलिस के मुताबिक एक सितंबर को भूपतवाला, हरिद्वार निवासी अमित सिंह ने हरिपुरकला में सड़क से जाते वक्त मोबाइल लूट की शिकायत की थी। पीड़ित ने बाइक सवार दो युवकों पर आरोप लगाया था। मुकदमा दर्ज कर पुलिस अज्ञात बाइक सवार युवकों की पहचान के प्रयास में जुटी थी। रविवार को पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर मुखबिर की सूचना पर उन्हें हरिपुरकला में प्राइमरी स्कूल के पास से गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष प्रशिक्षु आईपीएस जितेंद्र मेहरा ने बताया कि आरोपियों की पहचान संदीप पुत्र तोताराम मिश्रा और प्रथम पुत्र विशाल अरोड़ा दोनों निवासी प्रेम विहार चौक, हरिपुरकला के रूप में हुई है। पेशी के बाद कोर्ट ने आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में एसआई कुशाल सिंह, कांस्टेबल लोकेश गिरि और कृष्णा प्रकाश शामिल रहे।