जानलेवा हमले में दो आरोपी गिरफ्तार
ऋषिकेश। नंबरदार फार्म में फास्ट फूड की दुकान चलाने वाले युवक पर जानलेवा हमले के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। घटना में संलिप्त अज्ञात लोगों की पहचान के लिए पुलिस जांच में जुटी है। पेशी के बाद आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक ग्रामसभा खदरी खड़कमाफ निवासी सुशील रतूड़ी ने पुलिस को फास्ट फूड की दुकान चलाने वाले भाई राहुल पर जानलेवा हमले की शिकायत दी थी। मारपीट में चाकू और अन्य हथियारों से हमला कर जानलेवा हमले का आरोप लगाया था। मुकदमा दर्ज कर पुलिस नामजद दीपक व अन्य की तलाश में जुटी थी। प्रभारंभिक जांच में पुलिस ने आरोपियों पर आईपीसी की धारा 324 लगाई थी। जांच के बाद अब पुलिस ने बलवे, हत्या का प्रयास और आईपीसी की धारा 148 को भी बढ़ा दिया है। रविवार को पुलिस ने नामजद दीपक पुत्र स्व. गोविंद सिंह निवासी गली नंबर 14 मानसरोवर कॉलोनी, भट्टोवाला, ऋषिकेश और संदीप पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी ढालवाला, मुनिकीरेती, टिहरी को गिरफ्तार कर लिया। श्यामपुर चौकी प्रभारी जगत सिंह ने बताया कि हमले में शामिल अन्य लोगों की पहचान के प्रयास जारी हैं। जल्द शिनाख्त कर उन्हें भी न्यायालय में पेश किया जाएगा।