तटेश्वर महादेव में चार दिवसीय कांवड़ यात्रा का समापन
चमोली
सावन के तीसरे सोमवार को सिमली न्यू डिम्मर के तटेश्वर महादेव मंदिर में चार दिवसीय कांवड़ यात्रा का समापन हुआ। इस दौरान गंगा आरती हुई साथ ही देवप्रयाग से लाया गया गंगा जल भगवान शिव को अर्पित किया गया। सिमली तटेश्वर महादेव मंदिर के महंत योगेश्वरानंद की पहल पर चार दिवसीय पैदल कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया था। पांच अगस्त को देवप्रयाग से गंगा जल लेकर चली पैदल यात्रा सोमवार को मंदिर पहुंची। इससे पहले कर्णप्रयाग के उमा मंदिर, सिमली के चंडिका मंदिर होते हुए तटेश्वर महादेव पहुंची। यहां महिलाओं ने गंगा आरती के बाद जल कलश यात्रा से कांवड़ यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान पंडित गणेश चंद्र खंडूड़ी, राकेश डिमरी, नरेश खंडूड़ी, संतोष गैरोला, बलवंत सिंह, बीएन डिमरी, विहिप के कार्यकर्ता प्रताप लूथरा, नरेश डिमरी, चिंतामणि सेमवाल, प्रधान राखी डिमरी, शशि देवी, मंजू देवी, आशा देवी आदि मौजूद थे।