पुलिस ने 550 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त किया गिरफ्तार
बहराइच
पुलिस अधीक्षक केशव चौधरी द्वारा रोकथाम जुर्म जरायम हेतु अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) कुंवर ज्ञानंजय सिंह व क्षेत्राधिकारी पयागपुर राजीव कुमार सिसोदिया के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र कुमार मिश्र के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा आज क्षेत्र में भ्रमण व देख भाल के दौरान थाना क्षेत्र पयागपुर के अन्तर्गत इन्द्रापुर के पास से एक अभियुक्त मुसम्मी वरुण पुत्र घनश्याम नि0 इन्द्रापुर थाना पयागपुर जनपद बहराइच को 550 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 32/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना की जानकारी के अनुसार आज क्षेत्र में भ्रमण व देख भाल के दौरान इन्द्रापुर में अचानक एक व्यक्ति झोला लेकर पुलिस को देख कर भागने की कोशिश करने लगा तब पुलिस द्वारा दौड़ा कर पकड कर तलाशी ली गई तो अभियुक्त मुसम्मी वरुण पुत्र घनश्याम उम्र 38 वर्ष नि0 इन्द्रापुर थाना पयागपुर जनपद बहराइच के पास से 550 ग्राम अवैध नाजायज गांजा बरामद हुआ। तत्पश्चात अभियुक्त को हिरासत में लेकर अभियुक्त के विरुध्द थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 32/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई