बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर की धमकी लोनी में नहीं चलने देंगे मीट-मांस की कोई दुकान
गाजियाबाद
दिल्ली से सटी गाजियाबाद जिले की लोनी विधानसभा सीट से दोबारा भाजपा विधायक चुने गए नंद किशोर गुर्जर अपने विधानसभा क्षेत्र में सभी मांस की दुकानों को तुरंत बंद करने की धमकी दी है। उन्होंने सभी अधिकारियों से बिना देरी इन दुकानों को तुरंत बंद कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि लोनी में राम राज्य है और राम राज्य में मांस की दुकानें नहीं चल सकती हैं। दूध-घी खाओ और दंड मारो, अगर किसी के पास गाय नहीं है तो वह उसे गाय दिला देंगे। जानकारी के अनुसार, लोनी से दोबारा भाजपा विधायक बने नंद किशोर गुर्जर शुक्रवार दोपहर लोनी तिराहे के पास दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे थे, इस दौरान लोगों ने उनका फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया स इस मौके पर नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि लोनी में कुछ अधिकारी विपक्षी दलों के नेताओं के साथ सांठगांठ कर अवैध रूप से मांस की दुकानें चलवा रहे हैं, जबकि लोनी में ऑर्डिनेंस एक्ट के तहत किसी भी तरह की मीट-मांस की दुकानें व ढाबा आदि नहीं खोला जा सकता स उन्होंने अविलंब मांस की सभी दुकानों को बंद करने तथा अवैध रूप से दुकानें खोलने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी स गौरतलब है कि दो दिन पहले आए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणामों में लोनी विधानसभा में लगातार दूसरी बार जीत दर्ज कर भाजपा प्रत्याशी नंद किशोर गुर्जर ने विरोधियों करारा जबाव दिया है। लोनी सीट पर नंद किशोर गुर्जर का मुकाबला सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया से था।गाजियाबाद जिले की पांचों विधानसभाओं में नंद किशोर गुर्जर को सबसे कम वोटों के अंतर से जीत मिली। पिछली बार जहां उन्होंने 42813 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार यह अंतर घटकर 8676 वोटों का ही रह गया।