महिला की फर्जी आईडी बनवाकर निकाला डुप्लीकेट सिम, केस दर्ज
ऋषिकेश
रायवाला थाना क्षेत्र में एक महिला की फर्जी आईडी बनाने और उसपर सिम निकलवाकर गैर कानूनी तरीके से प्रयोग करने का मामला सामने आया है। महिला की तहरीर पुलिस ने मामले में एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की गहनता से जांच की जा रही है। रायवाला पुलिस को शिकायकर्ता पंकज भंडारी ने तहरीर देकर अज्ञात व्यक्ति पर आरोप लगाया कि उनकी फर्जी आईडी बनाकर उक्त व्यक्ति ने डुप्लीकेट सिम निकलवा लिया है। आरोप कि उक्त व्यक्ति इसका गैर कानूनी तरीके से प्रयोग कर रहा है। महिला कि शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच की । एसओ रायवाला अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि मामले में नंदकिशोर कंडवाल पुत्र जगदीश कंडवाल निवासी होशियारी मंदिर, प्रतीतनगर, रायवाला का नाम सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी व आईटी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की गहनता से जांच की जा रही है।