देहरादून में संबद्ध मेडिकल कॉलेज के कर्मियों को वापस भेजा

श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज देहरादून और चिकित्सा शिक्षा निदेशालय में संबद्ध किए गए मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के एक एसोसिएट प्रोफेसर व दो फार्मासिस्टों सहित नौ कर्मचारियों की संबद्धता संयुक्त निदेशक, चिकित्सा शिक्षा निदेशालय के स्तर से समाप्त कर उन्हें मूल नियुक्ति स्थल के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया है। चिकित्सा शिक्षा निदेशालय उत्तराखंड की ओर से नौ मार्च गुरुवार को जारी आदेश में कहा गया है कि प्राचार्य वीर चंद्र सिंह गढ़वाली राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान श्रीनगर के द्वारा 4 मार्च को भेजे गए पत्र पर यह कार्रवाई की गई है। मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में आवश्यकता के दृष्टिगत अधिकारियों और कर्मचारियों के संबद्धीकरण/आबद्धीकरण के आदेशों को तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए प्राचार्य कार्यालय श्रीनगर हेतु कार्यमुक्त किया गया है। जिसके बाद चिकित्सा शिक्षा निदेशालय से संबद्ध अनिल कुमार उनियाल (चीफ फार्मासिस्ट), अरविंद मैठाणी (प्रवर सहायक), रोशन सिंह पटवाल (वैयक्तिक सहायक), दीपक चंद (कनिष्ठ सहायक), विजेंद्र सिंह राणा (डीईओ), पूजा नेगी (रिकार्ड क्लर्क) तथा राजकीय दून मेडिकल कॉलेज देहरादून से संबद्ध डॉ. निधि नेगी (एसो. प्रोफेसर), प्रमिला बिष्ट (फार्मासिस्ट) व रीना बहुगुणा (कनिष्ठ सहायक) अपनी योगदान आख्या प्राचार्य वीर चंद्र सिंह गढ़वाली राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान श्रीनगर में सुनिश्चित करेंगे। राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने बताया कि कुछ कर्मचारी व अधिकारी काफी पहले से अन्य स्थानों पर संबद्ध हैं। जबकि अधिकतर कर्मचारी व अधिकारी कोविड के दौरान अटैच किए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *