कचरा डिस्पोजल प्लांट में फंसकर कर्मचारी की मौत
प्रयागराज,
। घूरपुर थाना क्षेत्र के बसवार में स्थित कचरा डिस्पोजल प्लांट में काम करते समय शनिवार सुबह बेल्ट में फंसने से एक कर्मचारी की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। मुजफ्फरनगर जनपद के शाहपुर थाना क्षेत्र के खटौली गांव निवासी साजिद (34) प्रयागराज के बसवार कचरा डिस्पोजल प्लांट में काम करता था। शनिवार सुबह मशीन के बेल्ट में अचानक वह फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। खबर मिलते ही प्लांट के अधिकारी पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव कब्जे को पोस्टमार्टम भेजकर मृतक के परिवार को खबर दी।