रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से किशोर की मौत
प्रयागराज,
धूमनगंज थाना क्षेत्र के मुण्डेरा चुंगी के पास शनिवार सुबह रेलवे ट्रैक पार करते समय एक किशोर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
धूमनगंज के मुण्डेरा चुंगी निवासी अभय सोनकर (17) शनिवार सुबह घर से पैदल टहलते हुए निकला। रास्ते में रेलवे ट्रैक पार करते समय वह ट्रेन की चपेट में आने से घायल हो गया। खबर मिलते ही परिवार के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। परिवार के लोग उसे तत्काल उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, पुलिस भी अस्पताल पहुंची एवं शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। पुलिस कहना है कि परिवार के लोगों ने बताया कि अभय की दिमागी हालत ठीक नहीं थी।