अवैध खनन में तीन डंपर सीज
हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के शाहपुर में पुलिस ने अवैध खनन में तीन डंपरों को सीज किया है। पुलिस के अनुसार गांव शाहपुर स्थित बाण गंगा में में लगे दर्जनों स्टोन क्रशरों से खनन सामग्री ढोने वाले तीन वाहनों को पकड़ा है। छापे की भनक लगते ही चालक अपने वाहनों को छोड़कर खेतों के रस्ते भाग निकले। पुलिस ने मौके से तीन डंपरों को पकड़ा है। तीनो वाहनों को पुलिस फेरुपुर चौकी ले आई और उन्हें अवैध खनन की धाराओं में सीज किया गया है। फेरुपुर चौकी प्रभारी बीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी।