अपहरण के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार
प्रतापगढ़, 14 मई (आरएनएस)। जनपद के थाना लालगंज के उ0नि0 निकेत भारद्वाज मय टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र / तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त / चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना स्थानीय के *मु0अ0सं0- 295/2022 धारा 363, 366 भादवि* से संबंधित वांछित अभियुक्त अजय कुमार पुत्र स्व0 भोलानाथ निवासी बहोदीपुर मुल्तानीपुर, थाना लालगंज, जनपद प्रतापगढ को थाना क्षेत्र लालगंज के प्राथमिक विद्यालय महोदीपुर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियोग से संबंधित अपह्रता को बरामद किया जा चुका है।