लोक विज्ञान संस्थान ने गरीब परिवारों को बांटी खाद्य सामग्री

रुद्रप्रयाग

जन अधिकार मंच रुद्रप्रयाग के आग्रह पर लोक विज्ञान संस्थान देहरादून द्वारा जिले के आर्थिक रूप से कमजोर 100 परिवारों को जरूरी खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। इधर लोगों ने सहयोग के लिए आभार जताया। जन अधिकार मंच के अध्यक्ष मोहित डिमरी ने बताया कि मंच को जानकारी मिली कि सरकार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली में गरीब परिवारों को चावल और गेहूं तो पर्याप्त मात्रा में दिया जा रहा है, किंतु गांवों में कुछ अत्यधिक गरीब परिवारों के पास नमक, तेल लेने के लिए भी पैसे नहीं हैं। इन जरूरतमन्द परिवारों में बेसहारा बच्चे, वृद्ध, विकलांग, विधवाएं और बेरोजगार लोगों के परिवार शामिल हैं। इसके बाद लोक विज्ञान संस्थान, जो आपदा में समाज की अनेक प्रकार से सहायता करता है, ने भी इसमें सहर्ष भागीदारी को स्वीकार किया और 100 परिवारों को आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने का भरोसा दिया। इसके बाद संस्थान द्वारा मंच को 100 किट राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई। जिसे तुनेटा, लडिय़ासू, मुन्नादेवल, जखनोली, कुरछोला, चोपड़ा, टाट, धारकोट आदि गांवों में बेसहारा, विकलांग, अनाथ, निराश्रित, गरीब लोगों खाद्यान्न वितरण किया गया। इस मौके पर जन अधिकार मंच के संरक्षक रमेश पहाड़ी और मंच के अध्यक्ष मोहित डिमरी ने लोक विज्ञान संस्थान का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अभियान में केंद्रीय विवि श्रीनगर गढ़वाल के पूर्व अध्यक्ष अंकित उछोली, कमल रावत, दरमियान जखवाल, सामाजिक कार्यकर्ता दीपक रावत, प्रधान कुरछोला मनीष पंवार, लडिय़ासू प्रधान लखपत लाल, तुनेटा प्रधान प्रेम लाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य महावीर कैंतुरा, कालीचरण रावत, प्रधान मुन्नादेवल अतुल मैठाणी, रूपेश सेमवाल, मुकेश बिंष्ट, राकेश भट्ट, अखिल चौहान सहित अन्य लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *