पानी की आपूर्ति बहाल होने से मिली राहत
रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग नगर में बीते चार दिनों से बंद पड़ी पानी की आपूर्ति सोमवार को सुचारु हुई। हालांकि जल संस्थान का कहना है कि रविवार को ही आपूर्ति शुरू कर दी गई थी। इधर, पानी की आपूर्ति होते ही लोगों ने राहत की सांस ली और घरों में लोग पानी स्टोर करते देखे गए। पुनाड़ गदेरे के उफान पर आने के साथ ही बारिश होते ही अक्सर मुख्यालय की पेयजल आपूर्ति ठप होती रही है। यह पहला मौका नहीं था जब ऐसी स्थिति पैदा होती है किंतु प्रशासन और जल संस्थान को इस दिशा में गंभीरता से कार्रवाई करने की जरूरत है। सोमवार को नगर के सभी इलाकों और वार्डो में पानी की आपूर्ति सुचारु हुई। हालांकि पानी हल्का सा बदरंग भी रहा किंतु मुसीबत का सामना कर चुके लोगों ने इसी पानी को घरों में स्टोर किया। साथ ही पानी से दैनिक कार्य संपंन किए। बीते कई सालों से नगर की 20 हजार लोगों को बेहतर पानी की सुविधा मुहैया कराने के सार्थक प्रयास नहीं किए जा रहे हैं जिससे लोगों को बरसात के साथ ही कई अन्य मौकों पर पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है। अब, जिलाधिकारी के नए फिल्टर प्लांट की स्वीकृति देने के बाद बेहतर सुविधा मुहैया होने के आसार लग रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले साल नगर के लोगों को पानी की अच्छी सुविधा मिल जाएगी। इधर, जल संस्थान के ईई संजय सिंह ने बताया कि रविवार और सोमवार को सभी क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति सुचारु कर ली गई है।