तुर्की का सीरिया में संभावित अभियान अनुचित : रूस
नूर-सुल्तान ,
सीरिया के लिए रूस के विशेष राष्ट्रपति दूत अलेक्जेंडर लावेरेंटेव ने कहा कि रूस सीरिया में तुर्की के संभावित अभियान को अनुचित मानता है और इस मुद्दे के शांतिपूर्ण समाधान का आह्वान करता हैं।
लावेरेंटेव ने संवाददाताओं से कहा, हमारा मानना है कि यह एक अनुचित कदम होगा। इससे अस्थिरता और तनाव बढ़ सकता है तथा देश में सशस्त्र टकराव का एक नया दौर शुरू हो सकता है।
लावेरेंटेव के अनुसार रूस से तुर्की से बातचीत के जरिए शांतिपूर्ण समाधान करने का आग्रह करेगा।
उन्होंने कहा, हम इसके लिए हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार है। कजाखस्तान 15-16 जून को सीरिया में सरकार और विपक्ष के प्रतिनिधियों के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र की भागीदारी के साथ एक समझौते के लिए अस्ताना प्रक्रिया के गारंटर देशों (रूस, तुर्की, ईरान) की उच्च स्तरीय वार्ता की मेजबानी कर रहा है।