डा. शिवानंद नौटियाल के कार्यों को किया याद

रुद्रप्रयाग। राजनीति और साहित्यकार पूर्व उच्च शिक्षा एवं पर्वतीय विकास मंत्री स्वर्गीय डा. शिवानंद नौटियाल के 85वें जन्म दिवस पर जनपद मुख्यालय में सामाजिक सरोकारों से जुड़े लोगों ने एक गोष्ठी आयोजित की, जिसमें विभिन्न उल्लेखनीय कार्यों के लिए डा. शिवानंद नौटियाल को याद किया गया। नए बस अड्डे में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार रमेश पहाड़ी ने स्वर्गीय नौटियाल के साथ जुड़ी स्मृतियों को साझा किया। कहा कि राजनीति के बदलते परिवेश में वह अनवरत 30 वर्षों तक विधायक रहे। शिवानंद नौटियाल का जीवन सादगी से भरा रहा। वह राजनीति में नैतिकता और सुचिता प्रबल के पक्षधर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहाड़ में शिक्षा के प्रचार और प्रसार के साथ ही पर्वतीय विकास के माध्यम से स्थानीय विकास की अवधारणा को आगे बढ़ाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। वरिष्ठ पत्रकार श्यामलाल सुंदरियाल ने कहा कि पहाड़ में शैक्षणिक संस्थाओं की स्थापना में शिवानंद नौटियाल ने ऐतिहासिक कार्य किए हैं। उनकी इस भूमिका की आज भी सराहना की जाती है। पर्वतीय क्षेत्र में एक ही शासनादेश पर पहाड़ के पांच हजार शिक्षकों को नियुक्ति का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम है। समाजसेवी प्रदीप बगवाड़ी एवं माधो सिंह नेगी ने कहा कि तहसील की स्थापना के समय नौटियाल ने जनपद की नींव रखी। उनके योगदान को सदा या किया जाएगा। इस मौके पर ओम प्रकाश भट्ट, देवेंद्र सिंह, मनीष सुंद्रियाल के साथ ही कई संस्थाओं के लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *