तीर्थपुरोहितों का धरना 17वें दिन भी रहा जारी
रुद्रप्रयाग । केदारनाथ धाम में देवस्थानम बोर्ड के विरोध में तीर्थपुरोहितों का धरना 17वें दिन भी जारी रहा। इस मौके पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जल्द बोर्ड भंग करने की मांग की गई। वरिष्ठ तीर्थपुरोहित उमेश चंद्र पोस्ती के नेतृत्व में तीर्थपुरोहित केदारनाथ मंदिर परिसर में हर रोज धरना दे रहे हैं। कहा कि, जब तक सरकार मांग पूरी नहीं करती, आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर चमन लाल शुक्ला, अनिल बगवाड़ी, प्रवीन तिवारी, अंकुर शुक्ला आदि मौजूद थे।