पंतनगर विवि व पदमश्री वैद्य बालेंदु प्रकाश के बीच हुआ साझा अनुबंध
रुद्रपुर। पंत विवि एवं पदमश्री वैद्य बालेंदु प्रकाश के बीच आयुर्वेद पर साझा अनुसंधान को लेकर हुए एक अनुबंध हुआ है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद अजय भट्ट विवि व पदमश्री बालेंदु प्रकाश के मध्य हुए साझा अनुबंध के गवाह बने। निदेशक शोध डॉ. एसके नैन ने बताया कि विवि ने यह करार पांच वर्षों के लिए किया गया। अनुबंध के तहत पैंक्रियाटाइटिस रोग में इस्तेमाल की जाने वाली औषधि के लिए नोबल प्राइज परियोजना शुरू करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर कुलपति डॉ. तेज प्रताप, निदेशक प्रसार डॉ. एके शर्मा, कृषि डॉ. एसके कश्यप, डॉ. एसके बंसल, वेद प्रकाश, केशव अग्रवाल रहे।