डामरीकरण के दौरान उखडऩे लगी सडक़
रुद्रपुर। सिडकुल मार्ग में सिसौना के पास 4.95 करोड़ की लागत से करीब पांच किमी लम्बाई में सडक़ डामरीकरण के दौरान उखडऩे लगी है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत विधायक सौरभ बहुगुणा और उच्चाधिकारियों से की है। सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश सनवाल ने सडक़ की गुणवत्ता पर प्रश्नचिह्न लगाते हुए विधायक सौरभ बहुगुणा व लोनिवि के उच्चाधिकारियों को शिकायत की है। मुकेश सनवाल ने बताया कि सडक़ में बिछाया डामर उखडऩे लगा हे जबकि अभी डामरीकरण चल रहा है। उखडऩे के स्थान पर पेंच भरे जा रहे हैं। उसके उपर डामर कर छिपाने का प्रयास किया जा रहा है। मानक के अनुसार सडक़ निर्माण नहीं हो रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सडक़ के लिए शासन ने मानक तय किये हैं। लेकिन विभाग मानकों की अनदेखी कर रहा है।