अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार
नई टिहरी। थाना घनसाली पुलिस ने अवैध रूप से परिवहन की जा रही कुल 13 पेटियां अंग्रेजी शराब की बरामद की है। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुदकमा दर्ज करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया। घनसाली थानाध्यक्ष राजेश बिष्ट ने बताया कि, सीआईयू टिहरी व घनसाली पुलिस की संयुक्त टीम ने बीते बुधवार देर शाम को मुखबिर की सूचना पर बूढ़ाकेदार रोड पर छतियारा बैण्ड के पास एक टाटा सूमो वाहन को रोककर तलाशी ली, जिसमें 144 अद्धे (6 पेटी) व 336 पव्वे (7 पेटी) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। बताया कि पुलिस ने आरोपी वाहन चालक दयाल सिंह पंवार निवासी बौसाडी तथा आरोपी महिपाल सिंह निवासी डालगांव को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदजा पंजीकृत करते हुए न्यायालय में पेश किया गया।