विवि के साढ़े तीन सौ कर्मियों को मिलेगा एनपीएस ग्रेच्युटी का लाभ
श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के 350 से अधिक शिक्षक व कर्मचारियों को नई पेंशन योजना(एनपीएस) के तहत नियुक्त शिक्षकों व कर्मचारियों को ग्रेच्युटी का लाभ मिलेगा। इसे विवि की फाइनेंस कमेटी व कार्य परिषद की अनुमति मिलने पर विवि प्रशासन ने इसका आदेश जारी कर दिया है। इससे सेवानिवृत्ति पर शिक्षकों व कर्मचारियों को 20-20 लाख रुपये से अधिक धनराशि का लाभ मिलेगा। साथ ही सेवानिवृत्ति पर 300 दिनों के अर्जित अवकाश के बदले नगदीकरण की सुविधा भी मिलेगी।
गढ़वाल विवि के टीचर वेलफेयर सोसायटी के सचिव प्रो. आरएस फत्र्याल व कर्मचारी नेता मनोज नेगी ने कहा कि 2005 से पहले विवि में नियुक्त होने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों केा उनकी सेवानिवृत्ति पर ग्रेच्युटी भी मिला करती थी। एनपीएस लागू होने पर ग्रेच्युटी का प्रावधान भी विवि में समाप्त हो गया। कहा एनपीएस में भी ग्रेच्युटी दिलवाने और अर्जित अवकाश का नगदीकरण को लेकर लगातार विवि प्रशासन से मांग की जाती रही। मनोज नेगी ने कहा कि उक्त मांग को लेकर कई बार शिक्षा मंत्रालय सहित उत्तराखंड सरकार के शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत को भी ज्ञापन दिए गए। उन्होंने बताया कि बीते 30 जून को विवि की वित्त कमेटी ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी व दो जुलाई को कार्य परिषद की बैठक में भी इसे अंतिम रूप से स्वीकृति दी गई। जिस पर गत 17 जुलाई को विवि ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिया। शिक्षकों व कर्मचारियों ने इसके लिए कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल व वित्त अधिकारी एसके श्रीवास्तव की सकारात्मक पहल के लिए आभार व्यक्त किया है।