मां दक्षिण काली की कृपा से जल्द समाप्त होगी कोरोना महामारी : आचार्य स्वामी कैलाशानंद गिरी
हरिद्वार। निरंजन पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि मां दक्षिण काली की कृपा से जल्द ही देश दुनिया से कोरोना महामारी समाप्त होगी। जनजीवन समान्य होगी और दुनिया में खुशहाली आएगी। कोरोना महामारी की तीसरी लहर से देश दुनिया को बचाने के उद्देश्य से श्री दक्षिण काली मंदिर में आयोजित विशेष अनुष्ठान के दौरान श्रद्धालु भक्तों को आशीवर्चन प्रदान करते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि वर्तमान में पूरी दुनिया कोरोना महामारी से पीडि़त है। भारत को भी कोरोना के चलते बेहद कठिन हालात का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना संक्रमण के चलते देश में लाखों लोगों की मौत हो गयी। कोरोना महामारी का सबसे दुखद पहलू माता पिता दोनों की मृत्यु हो जाने से हजारों बच्चों का अनाथ हो जाना है। धार्मिक अनुष्ठानों के माध्यम से ही महामारी का समाप्त किया जा सकता है। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि मां दक्षिण काली अत्यन्त कृपालु हैं। सच्चे मन से मां के दरबार में आने वाले भक्त की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। मां कृपा होने पर साधक के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि देश को कठिन हालातों से मुक्ति दिलाने के लिए मां दक्षिण काली के निमित्त विशिष्ट अनुष्ठान के फलस्वरूप जल्द ही देश से कोरोना महामारी समाप्ति होगी। माता की कृपा से मानव कल्याण का मार्ग प्रशस्त होगा और जनजीवन सामान्य होगा तथा खुशहाली आएगी। उन्होंने कहा कि सभी को सच्चे मन से मां दक्षिण काली की आराधना करनी चाहिए। साथ ही केंद्र सरकार की गाइडलाईन का पालन करते हुए मास्क लगाएं व शारीरिक दूरी का पालन करें। इस अवसर पर नेपाल व भूटान के राजदूतों सहित समाजसेवी संजय जैन, नमित जैन, महंत अरूण दास, महंत लालबाबा, स्वामी अवन्तिकानंद ब्रह्मचारी, स्वामी कृष्णानंद, स्वामी मुकुंदानंद, राजेश जायसवाल, आकाश जायसवाल, अनिल जायसवाल, हिमांशु वालिया, ऋतिका वालिया, रामंिसह, अभिषेक जायसवाल, अखिलेश जायसवाल, अरूण कर्णवाल सहित दिल्ली, लखनऊ, अयोध्या, सुल्तानपुर, प्रयागराज, बनारस से आए श्रद्धालु भक्त अनुष्ठान में मौजूद रहे।