लापता बच्ची को परिजनों से मिलवाया
हरिद्वार। चंडी चौक से लापता हुई 7 साल की बच्ची को हरकी पैड़ी पुलिस ने परिजनों से मिलवाया। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया। बीते रविवार को गाजियाबाद से एक परिवार हरिद्वार आया था। शाम को परिवार से अचानक 7 साल की बच्ची लापता हो गई। उधर पुलिस को कांगड़ा घाट के बाद एक रोती हुई बच्ची मिली। पुलिस ने बच्ची से जानकारी जुटाई। बच्ची ने अपना नाम वंशिका बताया सोशल मीडिया समेत अन्य जगह प्रसारण कर पुलिस ने कुछ घंटे बाद बच्ची को उसके परिजनों से मिलवा दिया। बच्ची के पिता विपिन निवासी खेड़ा कालोनी गाजियाबाद ने बताया कि बेटी चंडी चौक के पास लापता हो गई थी।