श्यामपुर के ग्रामीणों ने किया लोनिवि के खिलाफ प्रदर्शन
ऋषिकेश। श्यामपुर के ग्रामीणों ने मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने श्यामपुर के गढ़ी और अन्य क्षेत्रों में बदहाल सड़कों के चलते लग रहे जाम पर आक्रोश जताया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से क्षेत्र की तमाम बदहाल सड़कों की मरम्मत की मांग उठाई। मंगलवार को श्यामपुर के लोगों ने नेशनल हाईवे पर लोक निर्माण विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। क्षेत्र पंचायत सदस्य बॉबी रांगड ने कहा कि गढ़ी मोड़ पर एनएच की सड़क बीती 14 अगस्त से बदहाल स्थिति में है। गढ़ी मोड़ पर सुबह से शाम तक जाम की स्थिति बनी रहती है। यहां चारों तरफ धूल का गुबार बना रहता है। यहां से आवाजाही करने वालों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। यहां पुलिस भी यातायात व्यवस्थित करने में लगी रहती है। ऋषिकेश के साथ ही पूरा ग्रामीण क्षेत्र इन दिनों जाम से आए दिन परेशान रहता है। श्यामपुर चौकी से नेपाली फार्म 20 फुटी तक सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र के लोग आए दिन जाम झेल रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों पर आम जनमानस का चलना दुश्वार हो गया है। स्कूल जाने वाले बच्चों को आने-जाने में जाम के चलते घंटों लग जाते हैं। कहा कि यदि जल्द ही खस्ताहाल सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में आशीष रांगड़, राजपाल पंवार, शीशपाल पोखरियाल, विनीत रतूड़ी, यशबीर रावत, जसवीर परमार, विकास कंडियाल, कुंवरपाल रावत, शैलेंद्र रावत, आकाश बिष्ट, जयेंद्र तड़ियाल, जयदेव बिष्ट, दिनेश रावत, हरबंस सरदार, अमित रावत, राजकुमार, दिगंबर पेटवाल, शंकर दत्त सेमवाल, नरेंद्र राणा, सचिन राणा, अजय बिष्ट, आशु नेगी, विशाल सजवान आदि शामिल रहे।