एनसीसी कैडेट्स ने स्वच्छता एवं जागरुकता अभियान चलाया
विकासनगर। आसाराम वैदिक इंटर कॉलेज विकासनगर में गुरुवार को 29 वीं वाहिनी एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता एवं जागरूकता कार्यक्रम चलाया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने कूड़े को एकत्रित कर स्वच्छता संदेश दिया। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट हिमांशु वर्मा और एनसीसी तृतीया अधिकारी विभा के नेतृत्व में स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत एनसीसी कैडेटों द्वारा विद्यालय के ग्राउंड मे उगी घास व झाडियों को काट कर एक जगह पर एकत्रित कर उसे नष्ट किया गया। ग्राउंड में पड़ी प्लास्टिक की सामग्री को इकट्ठा कर उसे एनजीओ जन जागरण सेवी संस्था को सुपुर्द किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल सिंह नेगी ने एनसीसी द्वारा चलाए गए कार्यक्रम की सराहना करते हुए संदेश दिया कि हमें प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करना चाहिए। कहा बाजार से यदि कोई हमें प्लास्टिक के पॉलिथीन में समान देता है तो हमें उसे नहीं लेना चाहिए। कहा इसके लिए हमें कपड़े के थैले का प्रयोग करना चाहिए। कहा हमें अपने घरों के आस पास भी निरंतर साफ-सफाई करनी चाहिए। कहा डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है इसके लिए हमें सावधनी बरतनी होगी और अपने घरों मे गमले कूलर आदि वस्तुओं में पानी जमा नहीं होने देना चाहिए। कार्यक्रम में एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर के हिस्सा लेकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान सोहन, पियूष, सपना, मोहित नेगी, सुमिल प्रशांत, मनोज आदि मौजूद रहे।