छात्र-छात्राओं को गांधी दर्शन की जानकारी दी
विकासनगर। वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में गांधी जयंती के साप्ताहिक कार्यक्रम श्रृंखला की शुरुआत बुधवार से की गई। पहले दिन प्रदर्शनी के साथ ही व्याख्यान दिए गए। कॉलेज के इतिहास विभाग और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में शुरू किए गए साप्ताहिक कार्यक्रम श्रृंखला में गांधी दर्शन की जानकारी छात्र-छात्राओं को दी जाएगी। राजकीय प्राथमिक विद्यालय विकासनगर के भवन पर लंबे समय से अपना कार्यालय संचालित करने वाला एक गैर सरकारी संगठन भी साप्ताहिक कार्यक्रम श्रृंखला में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है। हालांकि इस संगठन की ओर से अपनी गतिविधियां प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था के तहत संचालित की जाती हैं। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए एनएसएस के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राकेश मोहन नौटियाल ने कहा कि गांधी दर्शन सर्वकालिक प्रासंगिक है। भारतीय युवा हमेशा गांधी जी के चिंतन का केद्र बिंदु रहा है। वर्तमान दौर में युवा पाश्चात्य संस्कृति से प्रभावित हैं और उनकी सोच निरंकुश है। ऐसी परिस्थिति में गांधी जी के विचारों का अनुसरण करने की जरूरत वर्तमान युवाओं को है। कहा कि गांधी जी हमेशा युवाओं से रचनात्मक सहयोग की अपेक्षा रखते थे। कार्यक्रम में पहुंचे गैर सरकारी संगठन ने एक बॉलीवुड फिल्म के कुछ दृश्य दिखाकर युवाओं को फिल्मी अंदाज में गांधीगिरी करने की सलाह दी। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. जीआर सेमवाल ने छात्रों को बताया कि वर्तमान आईटी प्रोफेशनल के लिए गांधी जी मैनेजमेंट गुरु हैं। बताया कि गांधी जी के अनुसार जब तक गांव के युवाओं को गांव में ही रोजगार नहीं मिलता तब तक उनमें असंतोष रहेगा। ग्रामीण बेरोजगारों का शहर की ओर पलायन एक ज्वलंत समस्या है, इसका निराकरण गांवों में कुटीर उद्योग लगाने से ही होगा। प्राचार्य ने कहा कि वर्तमान दौर का स्टार्टअप गांधी दर्शन के अनुरूप ही है। इस दौरान प्रो. आरएस गंगवार, डॉ. अनिवाश भट्ट, मंजू रावत, डॉ. दीप्ति बगवाड़ी, मनमोहन आदि मौजूद रहे।