अंगदान सबसे बड़ा दान: मीनू सिंह
ऋषिकेश। एम्स ऋषिकेश में आयुष्मान भव सेवा पखवाड़े का मंगलवार को समापन हो गया। 17 सितंबर से चल रहे पखवाड़े में विभिन्न इलाकों में जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने कहा कि जीवन में अंगदान से बड़ा दूसरा दान नहीं है। अंगदान कर हम किसी जरूरतमंद का जीवन बचा सकते हैं। बीते 17 दिनों से एम्स के यूरोलाजी और नेत्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ऋषिकेश, हरिद्वार और रुड़की शहरों के विभिन्न स्थानों पर जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक और यूरोलाजी विभाग के हेड डॉ. अंकुर मित्तल ने बताया कि अलग-अलग जगह कार्यक्रम आयोजित कर आम लोगों को अंगदान करने के प्रति प्रेरित किया गया। इस अवसर पर एम्स के चिकित्सा अधीक्षक प्रो. संजीव मित्तल, यूरोलाजी विभाग के डॉ. अरूप मंडल, डॉ. विकास पंवार, डॉ. पीयूष गुप्ता, डॉ. हर्षित अग्रवाल और देशराज सोलंकी, आई बैंक से डॉ. शाश्वत शेखर और नर्सिंग ऑफिसर महिपाल चौहान, ब्लड बैंक से डॉ. सारिका अग्रवाल और जूही भाटिया और नर्सिंग विभाग के प्रदीप, सचिन समेत नर्सिंग की छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।