संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग श्रमिक की मौत
विकासनगर। सेलाकुई थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमनपुर में एक होटल के समीप किराये के कमरे में रह रहे कंपनी के बुजुर्ग श्रमिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा पोस्टमार्टम के लिए मोर्च्यूरी में भेज दिया है। परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पंचनामा पोस्टमार्टम किया जायेगा। मौत के कारणों की पुलिस जांच कर रही है। शनिवार की मध्य रात्री को थाना सेलाकुई पुलिस को सूचना मिली की जमनपुर स्थित एक होटल के समीप किराये के कमरे में रह रहे बुजुर्ग बेहोश हालत में कमरे में पडा है। जिस पर एसआई दिनेश चमोली के नेतृत्व में चीता पुलिस मौके पर पहुंची। देखा कि बिस्तर पर बुजुर्ग बेसुध पडा हुआ है। बुजुर्ग का आधार कार्ड व मोबाइल फोन पुलिस ने कमरे से बरामद किया। जिसमें बुजुर्ग की पहचान जुमराती 72 पुत्र फतिउल्लाह निवासी चकजलाल पोस्ट पिपराईच पोखभिंडा चकदाह जिला गोरखपुर यूपी के रूप में हुई। पुलिस ने 108 सेवा से बुजुर्ग को सीएचसी सहसपुर पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष सेलाकुई प्रदीप रावत ने बताया कि जानकारी लेने पर पता चला कि बुजुर्ग सेलाकुई स्थित एक कंपनी में श्रमिक है। मृतक के पास से न तो कोई सुसाइड नोट मिला, नहीं आसपास कोई जहरीली दवा मिली। परिजनों को गोरखपुर सूचना दे दी है।