सूचना अधिकार अधिनियम के अनुपालन के लिए सूचना आयुक्त ने की समीक्षा बैठक
महराजगंज
जनपद में सूचना के अधिकार अधिनियम के अनुपालन और जागरूकता पैदा करने हेतु राज्य सूचना आयुक्त सुभाष चंद्र सिंह द्वारा राजस्व, पुलिस, ग्राम्य विकास और पंचायतीराज के साथ समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में राज्य सूचना आयुक्त ने जनपद में लंबित आरटीआई की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से आरटीआई में आने वाली समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को आरटीआई मामलों हेतु प्रारूप 03 का रजिस्टर बनवाने का निर्देश दिया। उन्होंने मांगी गयी सूचना की लागत अधिक होने पर शुल्क की माँग कर सकते हैं। इसी प्रकार यदि किसी व्यक्ति द्वारा गैर वाजिब कारणों से सूचना मांगी जा रही है, तो सूचना का औचित्य अवश्य मांगें। राज्य सूचना आयुक्त ने अधिकारियों को नियुक्ति के साथ ही लंबित आरटीआई आवेदनों की जानकारी लें और आवेदन के संदर्भ में सूचना अवश्य दे दें। उन्होंने कहा कि सूचना कार्यालय में उपलब्ध पत्रावली के आधार पर दें।राज्य सूचना आयुक्त ने विभाग के शीर्ष अधिकारियों को आरटीआई के मामले में सक्रिय रहने का निर्देश दिया और कहा कि नियमानुसार कार्यवाही का निर्देश दिया।
इससे पूर्व राज्य सूचना आयुक्त को सिंचाई डाक बंगले में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बैठक में जिलाधिकारी , अपर जिलाधिकारी , अपर पुलिस अधीक्षक और सभी उपजिलाधिकारियों ने बुके देकर स्वागत किया। बैठक में सभी उपजिलाधिकारी/पुलिस क्षेत्राधिकारी/बीडीओ, डीपीआरओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।