प्रत्येक घर के बाहर चलेगा 27 को सफाई अभियान – नरोत्तम मिश्रा

दतिया,

। मध्यप्रदेश शासन के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया में स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के तहत् सुपर क्लीन संडे 2 का शुभारंभ माँ पीताम्बरा पीठ के सामने दतिया में सायरन का बटन दवाकर किया।

गृह मंत्री ने कार्यक्रम के माध्यम से सभी से अपील करते हुए कहा कि आगामी 27 फरवरी को रविवार के दिन सभी लोग प्रात: 10 बजे से आधा घंटे अपने-अपने घरों के सामने सफाई का कार्य करे। जिससे अन्य स्थानों पर भी स्वच्छता का संदेश घर-घर पहुंचेगा। इस कार्य में समाज के सभी वर्गो, समाजसेवी संस्थाओं, शासकीय सेवकों, पार्टी कार्यकर्ता, शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राएं भी भाग लें। आयोजन के पूर्व इस संबंध में कलेक्टर को बैठक लेने के भी निर्देश दिए। उनहोंने कहा कि 27 फरवरी को आयोजित होने वाले स्वच्छता कार्यक्रम की सीसीटीव्ही एवं ड्रोन कैमरे से निगरानी भी की जायेगी। उन्होनें सभी से दतिया को स्वच्छता के मामले में देश में नम्बर बनाने में सहयोग करने की अपील की।

गृह मंत्री ने कहा कि शनिवार को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का इन्दौर में गोबर से बनने वाली सीएनजी गोवर्धन संयत्र (प्लांट) का शुभारंभ करने के पीछे गोबर के महत्व को समझते हुए गौ-शालाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है। और लोगों को रोजगार भी प्राप्त होगा तथा शहर से गंदगी भी दूर होगी और गौ-शालाओं से निकलने वाले गोबर से गौ-काष्ट का निर्माण होगा जिसका उपयोग मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार में किया जा सकेगा। जहां पेड़ों की कटाई पर रोक लगेगी और पर्यावरण भी शुद्ध रहेगा। उन्होंने बताया कि इन्दौर में सीएनजी से 400 बसों का संचालन भी किया जायेगा।

गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि इन्दौर स्वच्छता मामले में देश में लगातार पांचवीवार नम्बर 1 आ रहा है। इसके पीछे इन्दौर वासियों की अपने नगर के प्रति स्वच्छता की प्रति अच्छी सोच का परिणाम है।

कार्यक्रम के शुरू में कलेक्टर संजय कुमार ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा फरवरी माह को स्वच्छता माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी के तहत् प्रति रविवार को सुपर क्लीन संड़े का आयोजन जिले के नगरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत् सुपर क्लीन संड़े 2 आज रविवार को एक साथ 203 पर 3 हजार लोगों ने सफाई का कार्य एक साथ किले पर स्थित सायरन बचते ही 2 घंटे के लिए शुरू हो गया है। सायरन की परिधि 8 किलोमीटर क्षेत्र में है। उन्होंने बताया कि सुपर क्लीन संड़े 1 के दौरान नगर में 103 स्थानों पर 2 हजार लोगों ने सफाई कार्य में भाग लिया था। श्री सुपर कुमार ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर जिले में एक माह से लगातर विभिन्न गतिविधियां संचालित हो रही है। इन्दौर से प्रेरणा लेकर दतिया को भी स्वच्छता के क्षेत्र में नम्बर 1 बनाने में सभी वर्गो का पूर्ण सहयोग मिल रहा है और यह जन आंदोलन बन गया है।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेनद्र बुद्यौलिया, पूर्व विधायक डॉ. आशाराम अहिरवार पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल, पंकज शुक्ला, विपिन गोस्वामी, योगेश सक्सैना, प्रशांत ढेंगुला, गोविन्द ज्ञानानी, पंकज गुप्ता, कालीचरण कुशवाहा, अतुल भूरे चौधरी, मानसिंह कुशवाहा, संतोष कटारे, श्रीमती कुमकुम भट्ट, राजू त्यागी, श्रीमती मीनाक्षी कटारे, श्रीमती शंकुतला अहिरवार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव, एसडीएम दतिया ऋषि कुमार सिंघई आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *