हीलिंग टच अस्पताल में हुआ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
देहरादून।
एलएनएस क्लब देहरादून के इलिट उडान की ओर से रविवार को हीलिंग टच अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ह्दय रोग विशेषज्ञ डा. सुखविंदर सिंह ने दिल के मरीजों को सर्दी के मौसम में एहतियात बरतने की सलाह दी। वहीं खानपान को लेकर परहेज करने को कहा। इस दौरान अध्यक्ष विजया बिष्ट, डा. नितिका, डा. शशांक, उमा की अध्यक्ष साधना शर्मा, डा. संजीव शर्मा, कल्पना सैनी, अमिता शर्मा, शशी बाला बिष्ट, ऊषा डिमरी, बीना रौतेला, निमला पाठक, अजय रौतेला, कर्नल पुरोहित, पूनम सिंह आदि मौजूद रहे।