दो घरों में बिजली चोरी पकड़ी, केस दर्ज
काशीपुर
विद्युत विभाग की टीम ने अभियान चलाकर दो घरों में बिजली चोरी पकड़ी। एसडीओ की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। विद्युत वितरण उपखंड अधिकारी महक मिश्रा ने टीम के साथ अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने अल्लीखां निवासी नन्हें पुत्र बजरूद्दीन और शकीला पत्नी फिरदौस के घरों में विद्युत मापक यंत्र से पहले कटिया डालकर बिजली चोरी पकड़ ली। टीम ने मौके से कई मीटर विद्युत केबिल को भी अपने कब्जे में ले लिया। उपखंड अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया