महिलाओं को महालक्ष्मी किट वितरित की
अल्मोड़ा।
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से चलाई जा रही मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना का यहां गुरुवार को शुरू हो गई है। इसके लिए हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष अंबुली देवी ने किट वितरित किए। बाल विकास परियोजना के तत्वावधान में आंगनबाड़ी केंद्र द्वितीय में सात प्रथम प्रसव व एक द्वितीय प्रसव वाली माता को किट दिए गए। इस मौके पर एसडीएम राहुल शाह ने सरकार की योजना के महत्व पर प्रकाश डाला। अध्यक्षता करते हुए परियोजना अधिकारी आशा नेगी ने कहा विभाग महिलाओं के सशक्तिकरण की सभी योजनाओं का लाभ पात्रों तक दिलाया जा रहा है। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी आलोक, सीडीपीओ आशा नेगी, सुपरवाइजर शांति देवी, रमा कविदयाल, मालती देवी, चंद्रकांता, नीता गोस्वामी, पार्वती देवी, गीता गोस्वामी, तुलसी,जीवंती आदि मौजूद रहे।