टोल प्लाजा पर हुड़दंग मचाने में चार युवक गिरफ्तार
ऋ षिकेश।
डोईवाला टोल प्लाजा में हुड़दंग मचाने के आरोप में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ धारा 151 के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। डोईवाला कोतवाली पुलिस ने बताया कि बीती रात सूचना मिली की डोईवाला टोल प्लाजा पर कुछ युवक हुड़दंग मचा रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। इस पर पुलिस ने आकाश निवासी प्रेमनगर बाजार, डोईवाला, महेश शर्मा निवासी गढ़ी कैंट, देहरादून, मनोज यादव निवासी लोहारपुर, भावर कोल, जिला गाजीपुर, उत्तर प्रदेश और अवधेश सिंह तोमर निवासी ग्राम बिडवा मुरैना, मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ उपनिरीक्षक राज विक्रम सिंह पंवार ने बताया कि आरोपियों कोर्ट में पेश किया गया।