बदरीनाथ हाईवे पर स्कूटी खाई में गिरने से युवक की मौत

नई टिहरी

ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर मुल्यागांव में एक स्कूटी गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में जेसीबी आपरेटर युवक की मृत्यु हो गयी, जबकि सेना में कार्यरत दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को बेस अस्पताल श्रीनगर में भर्ती कराया गया है। बीते बुधवार देर शाम मुल्या गांव में श्रीनगर से देवप्रयाग आ रहे स्कूटी सवार युवक मुल्या गांव के निकट गहरी खाई में गिर गए। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ तत्काल मौके पर पहुंचे। जहां टीम ने घायल युवक प्रदीप(32) पुत्र गौतम निवासी महड, देवप्रयाग को तुरंत खाई से निकालकर बेस अस्पताल श्रीनगर पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। वहीं लगभग छह घंटे रेस्क्यू अभियान चलाकर घायल दूसरे युवक को रात करीब साढे 11 बजे तक खाई से निकाल कर बेस अस्पताल भेजा गया। सेना में कार्यरत 30 वर्षीय अनूप पुत्र आलम निवासी उमरासू, पौड़ी गढ़वाल ने मोबाइल की लाइट जलाकर लगातार अपनी लोकेशन रेस्क्यू टीम को बतायी। पुलिस के अनुसार अनूप के पैर में फैक्चर है, उसका उपचार शुरू हो चुका है। मृतक प्रदीप अपनी ननिहाल उमरासू में ही रहता था और जेसीबी आपरेटर का काम करता था। एसएसआई अनिरुद्ध मैठाणी के अनुसार, सड़क किनारे जमा मलबे में स्कूटी के बेकाबू होकर खाई में गिरने की आशंका जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *