RSS ने परिवार मिलन कार्यक्रम का किया आयोजन

हरिद्वार

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रानीपुर नगर द्वारा परिवार मिलन कार्यक्रम सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर 2 में किया गया ।

मुख्य वक्ता लोकेंद्र प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर 2 , विभाग कार्यवाहक पौड़ी विभाग ने कहा कि हमें श्रीरामचरितमानस का अनुशीलन करते हुए अपने बच्चों को श्रेष्ठ संस्कार देने चाहिए आपसी प्रेम, सद्भावना, स्नेह का वातावरण घर में सृजित करना चाहिए।भारतीय संस्कृति से पूरा विश्व प्रकाशमान है, किंतु अपने समाज में कुछ लोग पाश्चात्य संस्कृति को आत्मसात करने में अपनी बड़प्पन समझते हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रमेश जैन ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति वसुधैव कुटुंबकम का संदेश देती है। हमारी संस्कृति की ज्येष्ठता और श्रेष्ठता विश्व विख्यात रही है। हम सभी को भारतीय संस्कृति के अनुरूप जीवन को जीना चाहिए, क्योंकि भारतीय संस्कृति में ही सनातन का ही नहीं वरन संपूर्ण विश्व का कल्याण निहित है।

कार्यक्रम में हरिद्वार विभाग के विभाग प्रचारक चिरंनजीव,जिला संचालक हरिद्वार रोहतास चौहान, सरिता दीदी नगर कार्यवाहिका हरिद्वार तथा प्रभात के द्वारा परिवारों में मनमोहक खेलों के द्वारा उत्साह भरा गया। 

आयोजित परिवार मिलन कार्यक्रम में 250 से ज्यादा लोगों ने मिलकर भोजन ग्रहण किया। जिसमें r.s.s. रानीपुर नगर द्वारा भारतीय संस्कृति के अनुरूप जीवन जीने का उदाहरण देकर आसपास के लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में नगर विद्यार्थी विस्तारक यशपाल , नगर संघचालक वकील, नगर कार्यवाह देवेश, सह नगर कार्यवाह प्रभात, नगर प्रचार प्रमुख कपिल, नगर सामाजिक समरसता प्रमुख प्रवीण व परिवार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *